instructions-to-provide-ambulance-to-woman-going-for-ct-scan-in-district-hospital
instructions-to-provide-ambulance-to-woman-going-for-ct-scan-in-district-hospital 
मध्य-प्रदेश

जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन कराने जा रही महिला को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश

Raftaar Desk - P2

शहडोल, 31 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह रविवार को जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान ग्राम पैली जिला उमरिया की फुलउआ बाई को सीटी स्कैन कराने के लिए ले जाया जा रहा था। कलेक्टर ने उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उन्हें सीटी स्कैन कराने ले जाने कराने ले जाने के लिए तत्काल एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. एमएस सागर को दिए। कलेक्टर ने आरएमओ को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में वाहन व्यवस्था व्यवस्थित किया जाएं एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि एम्बुलेंस के सामने कोई भी वाहन की पार्किंग न की जाएं। जिससे आवश्यता पडऩे पर एम्बुलेंस तत्काल गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो सके। इस अवसर पर ड्ब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. योगेश शर्मा, आरएमओ डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, डीपीएम मनोज द्विवेदी, डीसीएम रामगोपाल गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकीय अमला एवं शिशुओं की माताएं उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in