inspection-of-bhedaghat-in-view-of-president39s-stay
inspection-of-bhedaghat-in-view-of-president39s-stay 
मध्य-प्रदेश

राष्ट्रपति के प्रवास को दृष्टिगत भेड़ाघाट का निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

जबलपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गुरुवार को आगामी मार्च माह में महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रवास के मद्देनजर भेड़ाघाट का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने भेड़ाघाट स्थित पंचवटी के रेस्ट हाउस में बैठक कर संपूर्ण व्यवस्थाओं पर एक-एक बिन्दुओं पर चर्चा कर कहा कि मप्र टूरिज्म सहित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह को अपडेट करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जलपान गृह व वहां के लिफ्ट सिस्टम को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि नाविक व मोटर बोट एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड, मेडीकल टीम, रूट प्लान, सुरक्षा, स्वच्छता को व्यवस्थित करें और जहां-जहां आवश्यक संसाधनों या मरम्मत की जरूरत है तत्काल करें। उन्होंने भेड़ाघाट, धुंधाधार जलप्रपात क्षेत्र में भ्रमण कर वहां भी आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in