indore-video-war-started-on-deaths-from-corona-jitu-patwari-responded-to-mendola
indore-video-war-started-on-deaths-from-corona-jitu-patwari-responded-to-mendola 
मध्य-प्रदेश

इंदौर: कोरोना से हुई मौतों पर वीडियो युद्ध शुरू, जीतू पटवारी ने दिया मेंदोला को जवाब

Raftaar Desk - P2

इंदौर, 22 मई (हि.स.)। कोरोना पीड़ितों के उपचार में हुई बदइंतजामी और मौतों को लेकर विपक्षी कांग्रेस सरकार को लगातार कठघरे में खड़ी करती रही है। वहीं, कोरोना से हुई मौतों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा दिये गए बयान के बाद अब दोनों पार्टियों में वीडियो युद्ध शुरू हो गया है और नेता अपना-अपना वीडियो जारी कर अपने पक्ष का समर्थन कर रहे हैं। इंदौर के कद्दावर नेता रमेश मेंदोला द्वारा जारी किए गए वीडियो के बाद अब पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी एक वीडियो जारी कर जवाब दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सरकार पर कोरोना से मौतों के आंकड़ों को छुपाने का आरोप लगाने के बाद राजनीति गरमा गई है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर धारा 188 और राष्ट्रद्रोह या इससे संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने की मांग की थी। अब इस विवाद में इंदौर के दो दिग्गज नेता पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और भाजपा विधायक रमेश मेंदोला कूद पड़े हैं। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने वीडियो जारी कर कहा है कि कमलनाथ ने सरकार को आगाह किया कि व्यवस्था को दुरुस्त करो। करीब एक लाख लोग मप्र में कोविड से काल के गाल में समा गए हैं। मुख्यमंत्री और सरकार ने इस पर संज्ञान लेने की जगह एफआईआर की बात कही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अलग-अलग तरीके से कमलनाथ को क्रिटिसाइज किया। मुख्यमंत्री जी आपके काम करने करने का तरीका यही है तो कमलनाथ जी पर ही नहीं लाखों लोगों पर आपको मुकदमा लगाने पड़ेंगे। इसमें कांग्रेसी ही नहीं, लाखों जर्नलिस्ट और जनता होगी। इससे पहले शुक्रवार रात को विधायक रमेश मेंदोला ने भी एक ट्वीट करके कमलनाथ पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था- "ये आग लगाने का समय है, देश में आग लगानी है" जिसने भी कांग्रेस नेता कमलनाथ जी की आवाज एक बार भी सुनी है वो उनकी ये आवाज एक क्षण में पहचान लेगा। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे / उमेद