indore-two-girls-arrested-in-the-case-of-cheating-in-the-name-of-admission-in-mbbs
indore-two-girls-arrested-in-the-case-of-cheating-in-the-name-of-admission-in-mbbs 
मध्य-प्रदेश

इंदौर: एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर ठगी के मामले में दो युवतियां गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

इंदौर, 19 फरवरी (हि.स.)। एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी किए जाने के मामले में भोपाल साइबर पुलिस की टीम ने गुरुवार देर इंदौर में अलग अलग जगहों पर छापे मारे। साइबर टीम ने दो युवतियों सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बीते दिनों एमबीबीएस में एडमिशन दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया था। इसकी जांच भोपाल साइबर पुलिस कर रही है। सूत्रों के अनुसार भोपाल साइबर सेल की टीम ने इंदौर में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार रात को कई जगहों पर छापे मारे और दोनों युवतियों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर अलग-अलग खातों में पैसा लिया था, जिसमें से कुछ खाते इंदौर से पकड़ाए लोगों के हैं। साइबर सेल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ऑनलाइन खातों की जांच की और इंदौर में ठगों की धरपकड़ के लिए छापे मारे। लेकिन ठगों के इस रैकेट के अधिकांश सदस्य फरार हो गए। करीब एक दर्जन स्थानों पर की छापामारी के बाद दो युवतियों और कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। भोपाल सायबर सेल की टीम इन्हें अपने साथ भोपाल ले गई है और भोपाल में ही उनसे पूछताछ की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे