indore-corporation-filed-fir-for-spoiling-the-beauty-of-the-city
indore-corporation-filed-fir-for-spoiling-the-beauty-of-the-city 
मध्य-प्रदेश

इंदौरः शहर की सुंदरता खराब करने पर निगम ने कराई एफआईआर

Raftaar Desk - P2

इन्दौर, 25 फरवरी (हि.स.)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत शहर की सुंदरता के लिए निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर रंग रंगाई पुताई और पेंटिंग चित्रकारी का कार्य किया जा रहा है। परंतु कुछ लोग द्वारा अपने विज्ञापन के लिए दीवारों पर बैनर पोस्टर पंपलेट लगाकर शहर की सुंदरता को खराब किया जा रहा है। शहर की सुंदरता बिगाड़ने वाले एक संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरअसल, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने गुरुवार को शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान विजय नगर क्षेत्र में विद्युत पोलों और सड़क के किनारे ग्रीन बेल्ट तथा फुटपाथ पर बचपन नर्सरी स्कूल के विज्ञापन और पोस्टर लगे गए। उन्होंने शहर की सुंदरता को खराब व गंदा करने वाले ऐसे विज्ञापन लगाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। रिमूवल सुपरवाइजर राजेश शर्मा द्वारा बचपन नर्सरी स्कूल के संचालक अंकित मोदी निवासी स्कीम नंबर 74 सी विजयनगर के विरुद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के अंतर्गत थाना विजयनगर में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश