Indore: Bus full of passengers entered the tree, no casualties
Indore: Bus full of passengers entered the tree, no casualties 
मध्य-प्रदेश

इंदौर: यात्रियों से भरी बस पेड़ में घुसी, कोई जनहानि नहीं

Raftaar Desk - P2

इंदौर, 09 जनवरी (हि.स.)। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गुजरात से आ रही एक स्लीपर यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ में जा घुसी। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। इसमें बस चालक घायल हुआ है, जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं। चंदन नगर थाना पुलिस के अनुसार, गुजरात पॉसिंग बस करीब 50 यात्रियों लेकर इंदौर आ रही थी। शनिवार सुबह करीब छह बजे चंदन आंबा गांव के समीप तेज रफ्तार होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे एक नीम के पेड़ में जा घुसी। इस हादसे में बस चालक घायल हुआ है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पेड़ से टकराने के कारण बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक केबिन में फंस गया था। यात्रियों ने उसे निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बस में सवार किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in