Indore: Bulldozer of district administration fired on two drug mafia houses
Indore: Bulldozer of district administration fired on two drug mafia houses 
मध्य-प्रदेश

इंदौर: दो ड्रग माफिया के मकानों पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर

Raftaar Desk - P2

इंदौर, 09 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला लगातार माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को फिर दो ड्रक माफिया के मकानों पर जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर धराशायी कर दिया। इस दौरान भारी पुलिसबल मौजूद रहा। जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन, नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अमला पुलिसबल के साथ शहर के लसूडिया क्षेत्र पहुंचा और यहां गुलाब बाग में देह व्यापार और ड्रग सप्लाय में लिप्त सागर पुत्र बालकिशन जैन और अमला पंचवटी कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले रमेश पुत्र अंबाराम जाट के मकानों को के अतिक्रमित हिस्सों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया। बताया गया है कि दोनों ही ड्रग के कारोबार से जुड़े हुए थे। मौसम खराब होने के बावजूद अधिकारियों ने दोनों मकानों को धराशायी कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि दोनों ही ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस में प्रकरण पंजीबद्ध हैं। उन्होंने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर मकान बनाए थे। उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि सागर जैन ने गुलाब बाग स्थित अपने मकान में मार्जिनल ओपन स्पेस (एमओएस) कवर कर दो कमरे और अन्य तरह का अवैध निर्माण कर लिया था। निगम अमले ने अवैध निर्माण को तोड़ दिया। इसके बाद रिमूवल अमला अमला पंचवटी कॉलोनी क्षेत्र स्थित रमेश अंबाराम जाट के घर पहुंचा। उसने अपने घर में एमओएस में अवैध निर्माण कर रखा था। पहले अवैध हिस्से को खाली कराया गया और उसके बाद निगम ने उस पर बुलडोजर चला दिया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in