Indore: Blood donation camp to be organized on Makar Sankranti, the goal of raising one thousand units of blood
Indore: Blood donation camp to be organized on Makar Sankranti, the goal of raising one thousand units of blood 
मध्य-प्रदेश

इंदौरः मकर संक्रांति पर लगेगा ब्लड डोनेशन कैम्प, एक हजार यूनिट ब्लड जुटाने का लक्ष्य

Raftaar Desk - P2

इन्दौर, 12 जनवरी (हि.स.)। इंदौर में मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता में लगातार देश में नम्बर वन रहने वाले इंदौर से हर मामले में नंबर वन बने रहने की अपेक्षा रहती है। इसिलए इंदौर से ब्लड डोनेशन में भी रिकॉर्ड कायम होने की उम्मीद है। आईसीएआई इंदौर शाखा के अध्यक्ष हर्ष फिरोदा ने बताया कि इस बार इंदौर से करीब एक हजार यूनिट ब्लड जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस पर सांसद शंकर लालवानी ने खुशी जताई है और कहा कि इस नेक काम के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी। एक ब्लड कलेक्शन सेंटर हम बनवायेंगे और मोबाइल वैन भी उपलब्ध कराएंगे। कैंप में पहले दौड़ेगी साइकिल उन्होंने बताया कि शहरवासियों में ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूकता लाने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स साइकिल रैली भी निकालेंगे। हर्ष ने बताया कि कोविड के दौरान ब्लड बैंकों में खून की कमी हो गई है। कई जरूरतमंदों को समय रहते ब्लड नहीं मिल पा रहा। दान के पर्व पर हमारा ये प्रयास निश्चित रूप से जिंदगियां बचाने में कारगार रहेगा। साइकिल रैली निकालकर हम शहरवासियों से भी इस कैंप का हिस्सा बनने की अपील करेंगे। ब्लड डोनेशन कैम्प के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट व विद्यार्थियों के साथ-साथ जागरूक जनता से भी भागीदारी की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीआईआरसी ने 2014 में भी ब्लड डोनेशन कैंप लगाया था जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि इंदौर हर क्षेत्र में नंबर वन है और आगे भी रहेगा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि ब्लड डोनेशन के मामले में भी इंदौर रिकॉर्ड कायम करे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in