increase-in-temperature-with-cloud-sorting-in-mp-heat-will-increase-in-next-two-days
increase-in-temperature-with-cloud-sorting-in-mp-heat-will-increase-in-next-two-days 
मध्य-प्रदेश

मप्र में बादल छंटने के साथ ही तापमान में हुई बढ़ोत्तरी, अगले दो दिनों में बढ़ेगी गर्मी

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 22 मई (हि.स.)। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान के कमजोर पडने के साथ ही मप्र के मौसम में इसका असर देखने को मिल रहा है। वातावरण में नमी कम होने लगी है जिससे बादल छंटने के साथ मप्र के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार-रविवार को भी तापमान बढने की संभावना है। हालांकि हाल ही में हुई बारिश से अभी वातावरण में कुछ नमी रहने के कारण दोपहर बाद आांशिक बादल छाने के साथ ही भोपाल, इंदौर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं। राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह आसमान में बादल छाए हुए है और सूरज की लुकाछिपी चल रही है। हालांकि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण हवा में ठंडक का एहसास है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि तूफान टाक्टे कमजोर पड़ गया है। वर्तमान में वह पूर्वी उत्तर प्रदेश पर ऊपरी हवा के चक्रवात के रूप में मौजूद है। इस चक्रवात से पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर कर्नाटक तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है। शनिवार को तूफान के और कमजोर पडऩे के आसार हैं। उधर, उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इन सिस्टम के कारण कुछ नमी मिल रही है। साथ ही हाल ही में कई क्षेत्रों में बारिश भी हुई है। इससे भी नमी बरकरार है। इस वजह से तापमान में दो दिन तक धीरे-धीरे और बढोतरी होगी। साथ ही दोपहर के बाद कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय / उमेद