in-the-trade-union-meeting-the-sdm-said-first-get-employees-vaccinated-then-open-shops
in-the-trade-union-meeting-the-sdm-said-first-get-employees-vaccinated-then-open-shops 
मध्य-प्रदेश

व्यापारी संघ की बैठक में एसडीएम ने कहा पहले कर्मचारियों को लगवाएं टीका, फिर खोलें दुकानें

Raftaar Desk - P2

आगरमालवा 28 मई (हि.स.)। आगरमालवा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी राजेन्द्रसिंह रघुवंशी ने शुक्रवार को स्थानीय गांधी उपवन छावनी में जिले के सभी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर एक जून से कोरोना कर्फ्यू को चरणबद्ध तरीके खोलने हेतु विचार-विमर्श कर सुझाव प्राप्त किए। बैठक में एसडीएम ने कहा कि सभी व्यापारी सर्वप्रथम स्वयं एवं परिवार के सदस्य तथा प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को टीका लगवायें, उसके बाद ही दुकानें खोलें। बिना टीकाकरण के दुकान संचालित नही करें। एसडीएम ने व्यापारियों के वैक्सीनेशन के लिए योजना बनाने एवं समय निर्धारित करने के निर्देश जिला टीकाकरण अधिकारी को दिए। जिससे सभी व्यापारी एवं उनके परिवार तथा कर्मचारियों को टीके लगाये जा सकें। उन्होंने व्यापारी संघ से कहा कि अपने संघ के सदस्यों के नाम एवं उनके साथ टीकाकरण करवाने वाले सदस्यों की सूची तैयार करें, जिसमें व्यक्तियों के आधार कार्ड, नाम, मोबाईल नंबर की जानकारी ली जाए। रघुवंशी ने व्यापारियों से कहा कि कोराना संक्रमण में कमी आई है, लेकिन वायरस पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है। इसका खतरा अभी भी बना हुआ है। बाजार खुलने पर दुकानों पर बहुत अधिक भीड़ न हो, इसके लिए सोशल डिस्टेंस गोले का पालन सभी दुकानों पर ग्राहकों से अनिवार्य करवाएं। दुकानदार यह सुनिश्चित करेंगे कि सामग्री लेने-देने के दौरान दुकानदार एवं ग्राहक ने मास्क लगा रखा हो। दुकानों पर सैनेटाईजर एवं हाथ धोने की व्यवस्था रखें। दुकानों पर भीड़ नियंत्रित करने हेतु एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाए। साथ ही जो ग्राहक मास्क नहीं पहन कर आ रहे उनको मास्क दिया जावे या उनको मास्क पहनने के पश्चात ही सामान दें। बैठक में आगरमालवा तहसीलदार दिनेश कुमार सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनेसिंह सोलंकी, विभिन्न व्यापारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रीतेश