in-ratlam-also-black-day-was-celebrated-on-the-call-of-transport-congress
in-ratlam-also-black-day-was-celebrated-on-the-call-of-transport-congress 
मध्य-प्रदेश

रतलाम में भी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आव्हान पर काला दिवस मनाया

Raftaar Desk - P2

रतलाम,28 जून (हि.स.) । आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस केे आव्हान पर रतलाम सहित देशभर में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने काला दिवस मनाया। इस संबंध में जिला प्रशासन को भी ज्ञापन दिया गया, जिसमें बताया कि डीजल की बढ़ती कीमतों से देशभर के ट्रांसपोटर परेशान हैं। ट्रांसपोटरों ने अपने दफ्तरों, वाहनों पर काला झंडा लगाकर साथ ही मालिक व ड्रायवरों ने कालीपट्टी बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया। उल्लेखनीय है कि डीजल-पेट्रोल में हुई वृद्धि तथा परिवहन तथा अन्य टेक्स को लेकर परिवहन व्यवसायियों में असंतोष का माहौल है। इसी कारण तालाबंदी हटने के बाद भी रूट की बसें नहीं चल रही है और यदि चल भी रही है तो उसमें बसों में सवारी नहीं मिल रही है, जिससे परिवहन मालिक चिंतित है और उनसे जुड़े कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल है। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी