immediate-compensation-to-hail-affected-farmers---khurana
immediate-compensation-to-hail-affected-farmers---khurana 
मध्य-प्रदेश

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाएं - खुराना

Raftaar Desk - P2

सिवनी, 16 फरवरी(हि.स.)। कांग्रेस ने जिला प्रशासन से बीती रात ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी प्रवक्ता, राजिक अकील ने कहा है कि केन्द्र द्वारा लागू कृषि कानून किसानो की चिंता कम नही हुई, अभी हाल ही में प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि से सिवनी जिले के इन क्षेत्रो में नवीन पलारी, साठई, पिपरिया, कंडीपार, मैरा, अवसान, ढुटेरा, बिछुआ, डोकररांजी, लोपा, पांजरा, डुंगरिया, खापाबाजार, बरसला, चावरमारा, बगलई, घंसौर, आदि ग्रामों में खड़ी फसल ओलो से पूर्णतः नष्ट हो गयी। तथा जिले के अन्य जगहो पर भी खड़ी फसल को क्षति पंहुची है। प्रवक्ता ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि राजस्व अमले द्वारा शीद्य्र ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा राशि दिलायी जाये। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया-hindusthansamachar.in