I was framed under political conspiracy: Anni Sharma
I was framed under political conspiracy: Anni Sharma 
मध्य-प्रदेश

मुझे राजनीतिक षड़यंत्र के तहत फंसाया गया : अन्नी शर्मा

Raftaar Desk - P2

शिवपुरी, 09 जनवरी (हि.स.)। शिवपुरी नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा धोखाधड़ी के मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं। शनिवार को एक पत्रकारवार्ता कर मीडियाकर्मियों से बातचीत में पूर्व उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने आरोप लगाए कि उन्हें रजनीतिक षड़यंत्र के तहत फंसाया गया। 40 दिन की जेल से जमानत पर छूटे नपा के पूर्व उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने सीधा बोलने से कतराते हुए महल पर जरूर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह नगर पालिका में बेबाकी से जनता की आवाज उठाते थे। यह बात कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी इसलिए उन्हें राजनीतिक षड़यंत्र के तहत फंसाकर जेल भिजवा दिया गया। इसके अलावा जेल में भी उन्हें प्रताड़ित किया गया। गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस थाना में नपा के पूर्व उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता अन्नी शर्मा पर जमीन लेनदेन के एक मामले में 420 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/रंजीत गुप्ता/राजू-hindusthansamachar.in