hydrogen-energy-mission-an-important-step-towards-self-reliant-india-minister-dung
hydrogen-energy-mission-an-important-step-towards-self-reliant-india-minister-dung 
मध्य-प्रदेश

हाइड्रोजन एनर्जी मिशन आत्म-निर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदमः मंत्री डंग

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 01 फरवरी (हि.स.)। मप्र के पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सोमवार को संसद में पेश आम बजट में हाइड्रोजन एनर्जी मिशन वर्ष 2021-22 के लिये बजट में प्रावधान की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरित ऊर्जा से हाइड्रोजन एनर्जी का उत्पादन का विजन भारत को आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में अति महती भूमिका निभायेगा। साथ ही हजारों वर्ष पुराने परम्परागत जीवाश्म ऊर्जा भण्डारों के रीतने पर नियंत्रण लगेगा और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रदूषण की रोकथाम होगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in