hoshangabad-305-young-men-and-women-selected-in-employment-fair-and-placement-drive
hoshangabad-305-young-men-and-women-selected-in-employment-fair-and-placement-drive 
मध्य-प्रदेश

होशंगाबाद: रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट ड्राइव में हुआ 305 युवक-युवतियों का चयन

Raftaar Desk - P2

होशंगाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। आत्म निर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत बुधवार को नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबद में रोजगार मेला एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होशंगाबाद में प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन हुआ। इनमें 305 युवक-युवतियों का रोजगार के लिए चयन किया गया। सहायक जनसम्पर्क संचालक रोमित उइके ने बताया कि नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में जहाँ 472 बेरोजगार युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 198 का चयन हुआ। वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव में 405 बेरोजगार युवक युवतियों ने अपना पंजीयन कराया, जिनमें 107 का चयन हुआ। इस अवसर पर कुमारी साक्षी चौधरी ने अपना चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें जॉब की नितांत आवश्यकता थी। इसी तरह से अन्य चयनित बेरोजगार युवक-युवतियों ने भी अपने चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश