horoscope-of-fraudulent-colonizers-ready-complaints-reached-to-collector
horoscope-of-fraudulent-colonizers-ready-complaints-reached-to-collector 
मध्य-प्रदेश

धोखाधड़ी करने वाले कॉलोनाइजरों की कुंडली तैयार,कलेक्टर के पास पहुंची शिकायतें

Raftaar Desk - P2

धोखाधड़ी करने वाले कॉलोनाइजरों की कुंडली तैयार,कलेक्टर के पास पहुंची शिकायतें गुना 22 फरवरी (हि.स.) । शहर में कॉलोनाइजरों ने एक भूखंड को तीन-तीन लोगों को बेच दिया। इसकी शिकायतें जब कलेक्टर के पास पहुंची, तो उन्होंने तहसीलदार और नपा सीएमओ की टीम गठित कर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि कई भूखंड मालिकों ने जनसुनवाई में भी कलेक्टर को आवेदन दिए है। उधर, कलेक्टर का कहना है कि अगर किसी के साथ कॉलोनाइजरों ने धोखाधड़ी की है, तो पीडि़त सीधी शिकायत कर सकता है। इन कॉलोनाइजरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया जाएगा। तहसीलदार ने 140 अवैध कॉलोनियां काटने वाले कॉलोनाइजरों की सूची भी कलेक्टर को भेज दी है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अवैध कॉलोनाइजरों द्वारा की गई धोखाधड़ी के मामलों को लेकर सख्ती दिखाई है। कलेक्टर ने कहा कि अभी हाल में तीन शिकायतें उनके पास पहुंची है। इन कॉलोनाइजरों के खिलाफ थाने में वह मामला दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह प्लॉट की खरीदी करते समय सारे दस्तावेजों की जांच कर लें, जिसकी वजह से वह कॉलोनाइजरों से ठगे न जाए। उधर,तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव भी अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। अभी हाल में एक कॉलोनाइजर के खिलाफ थाने में भी मामला दर्ज करा दिया गया है। फुलवारी कॉलोनी में कटे भूखंडों की हो रही है जांच कलेक्टर ने कहा कि शहर में फुलवारी कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में कॉलोनाइजर ने भूखंड खरीने वालों के साथ धोखाधड़ी की है। एक भूखंड तीन-तीन जगह बेच दिया गया है। उधर, नपा प्रशासन का कहना है कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ वह लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन कई लोगों ने दबंगों के संरक्षण में अवैध कॉलोनी काटी है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक