honor-killing-in-indore-young-man-angry-at-sister39s-marriage-kills-brother-in-law-by-stabbing-him-with-knife
honor-killing-in-indore-young-man-angry-at-sister39s-marriage-kills-brother-in-law-by-stabbing-him-with-knife 
मध्य-प्रदेश

इंदौर में ऑनर किलिंग: बहन की शादी से नाराज युवक ने जीजा की चौराहे पर चाकू घोंपकर की हत्या

Raftaar Desk - P2

इंदौर, 01 फरवरी (हि.स.)। इंदौर शहर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां बहन द्वारा अपनी मर्जी से शादी करने से नाराज भाई ने पहले अपने जीजा को घर बुलाया और वहां पर सादर-सत्कार के बाद बहला-फुसलाकर मोती तबेला चौराहा ले गया। वहां अपने दूसरे भाई के साथ मिलकर जीजा की चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार मोती तबेला चौराहे पर आरोपित अब्दुल अयाज और अब्दुल वकार की चिकन की दुकान है। मृतक समीर (30 वर्ष) मूलत: मिर्जाबाग कॉलोनी (देवास) उनकी दुकान पर काम करता था। इसी दौरान उसको आरोपी की बहन अलमास से प्रेम हो गया और दो माह पूर्व दोनों ने परिवार की मर्जी के विरुद्ध अहमदाबाद में निकाह कर लिया। बहन के घर से भागकर शादी करने के बाद से आरोपी के रिश्तेदार इसे ताने देते थे। तभी से आरोपित को लगता था कि पूरे मोहल्ले में इज्जत खराब हो गई। रविवार को समीर पत्नी अलमास के पिता नईम की तबियत खराब होने पर उनसे मिलने मोती तबेला आए थे। समीर ने ससुराल में चाय पी और कुछ देर चर्चा करता रहा। थोड़ी देर बाद वकार उसे चिकन की दुकान देखने का बोलकर चौराहे पर ले आया। यहां पहले से मौजूद भाई अयाज के साथ मिलकर मृतक समीर पर करीब 13 से अधिक बार चाकू के वार किए और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। रावजी बाजार थाना टीआई सविता चौधरी के मुताबिक घटना शाम करीब 6 बजे मोती तबेला स्थित रॉयल कैफे के सामने की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय