harda-will-be-the-first-wholly-owned-district-of-the-country-circle-office-of-electricity-board-will-open
harda-will-be-the-first-wholly-owned-district-of-the-country-circle-office-of-electricity-board-will-open 
मध्य-प्रदेश

देश का पहला पूर्ण स्वामित्व का जिला होगा हरदा, विद्युत मंडल का सर्कल कार्यालय खुलेगा

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 29 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रदेश का हरदा जिला देश का पहला पूर्ण स्वामित्व वाला जिला बनेगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि 28 फरवरी तक जिले के प्रत्येक ग्रामवासी को उनके स्वामित्व की जमीन के दस्तावेज मिल जाएंगे। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल अप्रैल माह में की थी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसे ग्रामीण भारत की आजादी का दिन बताते हुए अपने गृह जिले हरदा को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल कराने की पहल की थी। मंत्री कमल पटेल ने बताया कि फरवरी माह के अंत तक हरदा जिले में सभी ग्रामों के रहवासियों को उनकी जमीनों के स्वामित्व संबधी दस्तावेज मिल जाएंगे इसके साथ ही हरदा जिला देश का पहला पूर्ण स्वामित्व वाला जिला बन जाएगा कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जमीन का स्वामित्व मिल जाने पर ग्रामीण भी शहरी संपत्ति की तरह अपनी संपत्ति से वित्तीय लाभ उठाने में समर्थ हो जाएंगे। हरदा में खुलेगा विद्युत मंडल का सर्कल कार्यालय कृषि मंत्री कमल पटेल की पहल पर गृह जिले हरदा को एक और बड़ी सौगात मिल रही है। हरदा में दो फरवरी से विद्युत मंडल का सर्कल कार्यालय शुरू हो रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि हरदा जिला होने के बावजूद यहां बिजली विभाग का सर्कल कार्यालय नहीं था इससे बिजली का तार टूटा हो या ट्रांसफॉर्मर जल गया हो उपभोक्ताओं को होशंगाबाद जाना पड़ता था लेकिन अब हरदा में सर्कल कार्यालय खोलने पर सहमति बन गई है, दो फरवरी को बोर्ड की बैठक में इस पर निर्णय कर लिया जाएगा। इसके साथ ही बिजली संबंधी शिकायतों के लिए हरदा के लोगों की होशंगाबाद पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। हरदा में एक एसी के साथ हरदा और टिमरनी के लिए दो डिवीजनल मैनेजर पदस्थ हो जाएंगे। सर्कल ऑफिस के माध्यम से दस लाख रुपए तक के कार्यों को हरदा में ही मंजूरी दी जा सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/राजू-hindusthansamachar.in