hamidia-hospital-should-be-streamlined-according-to-mic-norms-minister-sarang
hamidia-hospital-should-be-streamlined-according-to-mic-norms-minister-sarang 
मध्य-प्रदेश

एमआईसी के नॉर्म्स के अनुसार सुव्यवस्थित हो हमीदिया अस्पताल : मंत्री सारंग

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 25 जनवरी (हि.स.)। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को गांधी मेडिकल कॉलेज में हमीदिया अस्पताल के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल एम.आई.सी. के नॉर्म्स के अनुसार सुव्यवस्थित बनाया जाए। इसके लिए एक बार पुनः प्रेक्टिकल सर्वे कर लिया जाए। मंत्री सारंग ने कहा कि नई बिल्डिंग में शिफ्टिंग का भी शेड्यूल तैयार किया जाए। आवश्यकतानुसार उपकरण आदि का भी ऑर्डर दें। आवश्यकताओं को देखते हुए आर्किटेक्ट प्लान करें। मेडिकल कॉलेज का एक गेस्ट-हाउस भी तैयार किया जाए, पार्किंग आदि की व्यवस्था सुगम हो। कमला नेहरू अस्पताल में प्रवेश सुगम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एच.एम.आई.एस.) को फॉलो किया जाए। इसके लिए मॉक ड्रिल कर लिया जाए। डॉक्टर समय पर आएं। पन्द्रह दिन बाद डिपार्टमेंट वाइस काम्पीटीशन भी करें। बैठक में आयुक्त निशांत बरबड़े, संचालक डॉ. उल्का श्रीवास्तव, डीन डॉ. अरुणा कुमार, अधीक्षक डॉ. आई.डी. चौरसिया उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in