gullak39s-dedication-of-rs-11111-by-the-little-shreya-the-great-eyes-of-the-great-grandfather-started-flowing
gullak39s-dedication-of-rs-11111-by-the-little-shreya-the-great-eyes-of-the-great-grandfather-started-flowing 
मध्य-प्रदेश

नन्ही श्रेया द्वारा गुल्लक के 11,111 रुपये का समर्पण देख बहने लगीं परदादा की बूढ़ी आंखें

Raftaar Desk - P2

परदादा ने भी 51 हजार की राशि भेंट की रतलाम, 30 जनवरी (हि.स.)। श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में संपर्क टोली शनिवार को ग्राम रूपाखेड़ा निवासी योगेश सारण के घर पहुंची, तब नन्ही श्रेया के पिता ने संपर्क टोली को बताया कि जब से श्री रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की कहानी मेरी बेटी ने सुनी, तब से वह निधि संग्रहण टोली के आने की रोज प्रतीक्षा कर रही है। कब राम मंदिर निर्माण वाले आएंगे, मुझे अपनी गुल्लक देना है। उसने अपने गुल्लक में जमा 11 हजार 111 रुपये की राशि टोली को भेंट की। श्रेया की पवित्र भावनाओं ने केवल संपर्क टोली को ही प्रभावित नहीं किया, अपितु अपने परदादा चैनराम जाट को भी रुला दिया.. दादा ने कहा कि मैं जीवन के अंतिम क्षणों में और मेरी पोती जीवन की शुरुआत कर रही है। जब वह अपने जीवन की सबसे प्यारी गुल्लक दे सकती है तो मुझे क्यों कुछ नहीं देना चाहिए ! अंतत: दादा ने अपने पोते से कहा कि मेरे न रहने पर तुम कोई सामाजिक क्रियाकर्म कर पाओ या नहीं कर पाओ, किंतु आज ही मेरी ओर से 51000 श्री राम मंदिर निधि समर्पण टोली को समर्पित करो। योगेश ने अपने दादा की आज्ञा का पालन कर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण टोली को यह सम्मान राशि भेंट की। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in