get-kovid-vaccinated-by-making-a-certificate
get-kovid-vaccinated-by-making-a-certificate 
मध्य-प्रदेश

सर्टिफिकेट बनवाकर जाएं कोविड का टीका लगवाने

Raftaar Desk - P2

सर्टिफिकेट बनवाकर जाएं कोविड का टीका लगवाने पंजीकृत चिकित्सक के लिखित पत्र से ही लगेगा कोविड का टीका उज्जैन,02 मार्च (हि.स.)। शहरवासी इस बात पर ध्यान दें कि जब वे कोविड का टीका लगवाने निजी अथवा शासकीय अस्पताल जाएंगे,तो गंभीर बीमारी से पीडि़त होने का पंजीकृत चिकित्सक का प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से लगेगा। इसके लिए संबंधित डॉक्टर्स लिखित में प्रमाण पत्र बनाकर देंगे। उसका प्रोफार्मा सरकार ने जारी कर दिया है। शासकीय चिकित्सक डॉ.इरा जोशी,इंदौर के अनुसार टीका लगवाने के लिए किसी भी पंजीकृत चिकित्सक के पास अपने दस्तावेज लेकर जा सकते हैं। उनके द्वारा कोविड के टीकाकरण की गाइड लाइन 1(बी) अनुसार गंभीर बीमारी से पीडि़त के दस्तावेज देखेंगे और प्रमाण पत्र में मरीज का नाम,आयु,पता,मोबाइल नम्बर,पहचान पत्र देखने के बाद इसप्रकार से पत्र जारी करेंगे- मैं डॉ.......स्थान पर कार्य करता हूं। मैंने इनके बीमारी के दस्तावेज देख लिए हैं। ये निम्रलिखित में से किसी एक या एक से अधिक बीमारी से पीडि़त होकर कोविड का टीका लगवाने के लिए पात्र हैं। * इन्हे एक वर्ष पूर्व ह्दयघात हुआ था। * एलवीएडी हुआ था। * एलवीएफइ 40 प्रतिशत से कम है। * इन्हे हार्ट की बीमारी है। * ये मधुमेह/उच्च रक्तचाप से पीडि़त हैं। * सीटी/एमआयआर दस्तावेज से ज्ञात होता हे कि ये हाई बीपी/ब्रेन स्ट्रोक से पीडि़त रहे। * इन्हे 10 वर्ष से अधिक समय से मधुमेह है। * इनको कीडिनी,लीवर,स्टेम सेल ट्रांसफर आदि से गुजरना पड़ा है। * ये कीडनी की बीमारी से पीडि़त हैं और डायलिसिस होता है। * श्वास की गंभीर बीमारी है। * कैंसर हुआ है और थैरेपी चल रही है। * एचआयवी से पीडि़त रहे हैं/ या हैं। * दिव्यांग है या अग्निदग्धा होकर दिव्यांग हो गए हैं। इस पत्र के अंत में हितग्राही स्वयं सत्यापित करेगा कि उसने कोई गलत जानकारी चिकित्सक को नहीं दी है। वहीं चिकित्सक अपना नाम,मेडिकल कौंसिंल द्वारा जारी किया गया पंजीयन नम्बर लिखकर प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख,स्थान लिखकर हस्ताक्षर करेगा और अपनी मोहर लगाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे