gayatri-family-reaching-ganga-water-with-the-slogan-39gate-reached-haridwar39
gayatri-family-reaching-ganga-water-with-the-slogan-39gate-reached-haridwar39 
मध्य-प्रदेश

‘द्वार पहुंचा हरिद्वार’ के नारे के साथ गायत्री परिवार पहुंचा रहा गंगाजल

Raftaar Desk - P2

गुना, 07 अप्रैल (हि.स.)। गायत्री परिवार के तत्वावधान में हर-हर गंगे, घर-घर गंगे कार्यक्रम के तहत हरिद्वार के कुंभ के जल को घर-घर पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सभी घरों में मां गायत्री के चित्र के साथ देवस्थापना भी किया जा रहा है। गायत्री परिवार के ट्रस्टी विनोद कुमार श्रीवास्तव व हरिओम शास्त्री ने बुधवार को बताया कि इस साल हरिद्वार में कुंभ लगा हुआ है। कोरोना को लेकर लोग कुंभ स्नान के लिये हरिद्वार पहुंचने से वंचित हो जा रहे हैं। इस परिस्थिति को देखते हुये गायत्री परिवार ने पूरे देश में अपने संगठन के माध्यम से हरिद्वार में आयोजित कुंभ के गंगाजल को घर-घर पहुंचाने का दायित्व लिया है। इसी के तहत गायत्री परिवार द्वार-पहुंचा हरिद्वार के नारे के साथ गायत्री परिवार के परिजनों की टोली जिले के सभी प्रखंडों नगर में घुम-घुमकर घरों तक गंगाजल पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिये जिले में जिला मुख्यालय में आरोन में कुछ केंद्र बनाए गए हैं। तहसील में अभी तक करीब सैकडों घरों में गंगाजल को पहुंचाया जा चुका है। यह अभियान 27 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इस बीच अधिक से अधिक घरों तक कुंभ के जल को पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया है। इस अभियान को सफल बनाने में शंभूदयाल ओझा, श्याम श्रीवास्तव, ओमवीर रघुवंशी, गोपाल सोनी, संजय कसेरा, अवनेश दुबे, ललीराम साहू, चंद्रेश रघुवंशी, धर्मराज, शिवम दुबे, प्रेमलता तिवारी रेखा टांडेल, सुशीलाबाई, सुनीता बाई, मधु श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव सहित अन्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक