funaga-sub-tehsil-declared-30-patwari-light-49-grams-and-3-revenue-inspector-boards-will-be-included
funaga-sub-tehsil-declared-30-patwari-light-49-grams-and-3-revenue-inspector-boards-will-be-included 
मध्य-प्रदेश

फुनगा उप तहसील घोषित, 30 पटवारी हल्का 49 ग्राम एवं 3 राजस्व निरीक्षक मण्डल होंगे शामिल

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। राज्य शासन द्वारा कानून व्यवस्था तथा जनसमस्याओं के निष्पादन के सुचारू संपादन को दृष्टिगत रखते हुए अनूपपुर जिले की तहसील अनूपपुर के राजस्व निरीक्षक मण्डल फुनगा को उप तहसील घोषित किया गया है। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि शासन ने अनूपपुर तहसील के निरीक्षक मण्डल फुनगा को उप तहसील घोषित किया गया है। इसका मुख्यालय फुनगा होगा तथा उप तहसील कार्यालय का न्यायालयीन कार्य वर्तमान में उपलब्ध शासकीय भवन, पटवारी हल्का कार्यालय फुनगा से संपादित किया जाएगा। इसमें प्रस्तावित 30 पटवारी हल्का 49 ग्राम एवं 3 राजस्व निरीक्षक मण्डल क्रमश: बरबसपुर, फुनगा एवं पसान सम्मिलित हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ जितेन्द्र मिश्रा / राजेश शुक्ला