fourth-batch-chintaman-is-not-asking-devotees
fourth-batch-chintaman-is-not-asking-devotees 
मध्य-प्रदेश

चौथी जत्रा: चिंतामन नहीं पूछ रहे हैं श्रद्धालु

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 21 अप्रैल (हि.स.)। भगवान चिंतामन गणेश की आज चौथी जत्रा होने पर श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर तक नहीं पहुंच सके। टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी होते ही चिंतामन मंदिर में पूरी तरह से सुनसान नजर आ रहा था। चैत्र मास में भगवान चिंतामन गणेश की जत्रा आयोजित की जाती है आज चौथा बुधवार होने पर जत्रा के चलते सुबह 4 बजे मंदिर के पट खोले गए और पूजा अर्चना के साथ भगवान गणेश का श्रंगार किया गया। पिछले तीन बुधवार पर आयोजित की गई जत्रा दौरान दो बुधवार से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। लेकिन आज चौथी जत्रा के चलते लॉकडाउन लगा होने पर लोग घरों से बाहर ही नहीं निकल पाए। जिसके चलते भगवान चिंतामन गणेश के मंदिर में आज पूरी तरह से सन्नाटा नजर आ रहा था। हिंदुस्थान समाचार/गजेंद्र सिंह तोमर