former-mp-maughey-called-mobile-ventilator-and-oxygen-concentrator-machine
former-mp-maughey-called-mobile-ventilator-and-oxygen-concentrator-machine 
मध्य-प्रदेश

पूर्व सांसद मौघे ने भेंट की मोबाईल वेंटीलेटर और आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

Raftaar Desk - P2

बड़वानी, 09 मई(हि.स.) । खरगोन लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं इंदौर नगर निगम के पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मौघे ने जिले में कोरोना के विरूद्ध जारी जंग में अपनी तरफ से, जिला चिकित्सालय बड़वानी को एक मोबाईल वेंटीलेटर, एक आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, 35 पीपीई किट और बड़ी मात्रा में सेनेटाइजर भेंट किया । श्री मौघे द्वारा उपलब्ध कराई गई मोबाईल वेंटीलेटर के माध्यम से अब गंभीर रेागियों को वार्ड से आईसीयू में या बड़वानी से इन्दौर भेजने के दौरान विशेष लाभ मिलेगा । क्योंकि हवा से आक्सीजन बनाने की व्यवस्था से युक्त यह मशीन, हवा से आक्सीजन लेकर निर्धारित प्रेशर से रोगी को उपलब्ध करायेगी । वाहन की बेटरी से चलने वाली इस मशीन को आपरेट करना बहुत सरल है। इस दौरान श्री मौघे ने इस मशीन को आपरेट करने का प्रशिक्षण भी जिला चिकित्सालय के डाॅ. अनुपम बत्रा को दिलवाया है। जिससे जिला चिकित्सालय के रोगियों को इस मशीन का लाभ अच्छी तरह से मिल सके । हिन्दुस्थान समाचार/राजेश राठौड़