former-minister-pc-sharma-ends-his-21-hour-fast-warns-government
former-minister-pc-sharma-ends-his-21-hour-fast-warns-government 
मध्य-प्रदेश

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने समाप्त किया अपना 21 घंटे का उपवास, सरकार को दी चेतावनी

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 20 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने मंगलवार दोपहर को अपना 21 घंटे से जारी "विनम्र आग्रह उपवास" को जूस पीकर समाप्त कर दिया है। इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि मप्र हाईकोर्ट में कोरोना के उपचार को लेकर उनकी ओर से दायर की गई याचिका में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिये हैं। पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट की डबल बेंच ने फैसले में टिप्पणी करते हुए कहा है कि कोरोना की स्थिति भयावह, हम मूकदर्शक बनकर नही रह सकते। साथ ही हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार को दखल देने का आदेश दिया है और ये सुनिश्चित करने को कहा है कि अस्पतालों में आक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी न होने पाए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि उनकी मांग "न 45 न 60 सबको वैक्सीन लगे आज" पर केन्द्र सरकार 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने जा रही है वे लगातार इस मांग को उठाते रहे है सरकार ने इस पर देर से ही सही लेकिन उनकी मांग पर यह फैसला लिया। शर्मा ने कहा कि राज्य की शिवराज सरकार सैन्य अधिकारियों से कोरोना पर चर्चा छोडकर, कोरोना से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सेना को सौंपे। पूर्व मंत्री ने चेतावनी दी है उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार को जिन बिंदुओं पर आदेशित किया है वे व्यवस्थाएं 6 मई के पहले नहीं की जाती हैं तो वे 10 मई को राज्य सरकार की सुनवाई के दौरान कंटेम्ट आफ कोर्ट दर्ज करायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय