fish-are-dying-due-to-shivna39s-toxic-water
fish-are-dying-due-to-shivna39s-toxic-water 
मध्य-प्रदेश

शिवना के विषैले पानी से हो रही है मछलियों की मौत

Raftaar Desk - P2

मंदसौर 28 जून (हि.स.)। एक बार फिर शिवना के पानी से मछलियों के मरने की खबरें आने लगी है। अब शिवना प्रदूषित ही नहीं, बल्कि नदी का पानी जहरीला होता जा रहा है। जिसके कारण मछलियां भी इस पानी में जिंदा नहीं रह पा रही। नालों एवं फैक्ट्रियों का गंदा पानी मिलने के कारण अब शिवना का पानी अब प्रदूषित के साथ - साथ जहरीला हो गया है जिसके कारण मछलियां भी इसमें जीवित नहीं रह पा रही हैं। सैकड़ों मछलियां की मौत रोज नदी में हो रही है। पानी से आ रही दुर्गंध के कारण किनारे से निकलने में भी लोगों को नाक ढंककर जाना पड़ रहा है। करोड़ों खर्च करने के बाद दो साल पहले नदी में मिलने वाले गंदे पानी को नदी में मिलने से रोकने के लिए नपा ने 20 लाख का सीवरेज भी बनाया, लेकिन वह भी कारगर नहीं हो पाया। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया