First consignment of Corona vaccine arrived in the district, 100 people will be vaccinated every day
First consignment of Corona vaccine arrived in the district, 100 people will be vaccinated every day 
मध्य-प्रदेश

जिले में पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, प्रतिदिन 100 व्यक्तियों को लगेेगे टीके

Raftaar Desk - P2

जिले में पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, प्रतिदिन 100 व्यक्तियों को लगेेगे टीके सिवनी, 15 जनवरी(हि.स.)। जिले को शासन की ओर से 9480 कोरोना वैक्सीन के डोज प्राप्त हुए हैं। शनिवार सुबह जिले के जनरल नर्सिग सेंटर से हितग्राहियों को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल से प्रारंभ कर दिया जाएगा। यह वैक्सीनेशन कार्य सप्ताह में चार दिन प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा तथा प्रतिदिन 100 व्यक्तियों टीके लगाये जाऐंगे। यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी.मेशराम ने शुक्रवार को 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन के देशव्यापी कार्यक्रम के जिलास्तरीय क्रियांवयन को लेकर जिला चिकित्सालय परिसर स्थित जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित पत्रकारवर्ता मेें कही है। पत्रकार वार्ता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी.मेशराम तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चैहान सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अपना सकारात्मक सहयोग देते हुए भ्रामक जानकारी या अपवाहों को रोकने में अपना सहयोग देने की अपील की गई। सीएमएचओ डॉ मेशराम ने बताया कि हितग्राहियों को ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से एसएमएस द्वारा टीकाकरण की जानकारी दी जाएगी। वैक्सीन का एक डोज देने के उपरांत 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा। उसके उपरांत ही संक्रमण से बचाव हेतु शरीर में एंटीबॉडी बनना प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त गाईडलाईन का पालन करते हुए वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in