fire-in-kovid-vaccination-center-due-to-short-circuit-in-air-conditioner
fire-in-kovid-vaccination-center-due-to-short-circuit-in-air-conditioner 
मध्य-प्रदेश

एयर कंडीशनर में शार्ट सर्किट से कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर में लगी आग

Raftaar Desk - P2

गुना, 09 अप्रैल (हि.स.) । जिला अस्पताल स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र में गुरुवार-शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण एयर कंडीशनर में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार कोविड वैक्सीनशन सेन्टर में देर रात अचानक धुआं उठता नजर आया। इससे वहां मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने अंदर जाकर देखा तो एसी में आग लगी हुई थी। आनन-फानन में मुख्य बोर्ड बंद किया गया और आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि रात में कर्मचारी केंद्र का एसी बंद करना भूल गए, जिस वजह से घटना हुई। वही विस्तृत रिपोर्ट जांच के बाद सामने आएगी। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हो सकता था बड़ा हादसा ईश्वर की कृपा रही कि यह हादसा रात में हुआ। उस समय केंद्र में कोई मौजूद नहीं था। अगर दिन में हादसा हुआ होता तो बड़ी हानि हो सकती थी। वहीं अगर ऊपर आग पहुंच जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी, क्योंकि ऊपर के मंजिल पर आईसीयू बना हुआ है और वहां सामान्य वार्ड होने से काफी मरीज भर्ती रहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक