fir-instructions-on-computer-operator-for-irregularities-in-paddy-purchase
fir-instructions-on-computer-operator-for-irregularities-in-paddy-purchase 
मध्य-प्रदेश

धान खरीदी में अनियमितता बरतने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर पर एफआईआर के निर्देश

Raftaar Desk - P2

रीवा, 22 फरवरी (हि.स.)। धान खरीदी में गंभीर अनियमितता बरतने पर खरीदी केन्द्र भीर के कम्प्यूटर ऑपरेटर संदीप द्विवेदी पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक आरएस भदौरिया ने सोमवार को बताया कि कम्प्यूटर ऑपरेटर संदीप द्विवेदी द्वारा उपार्जन में अनियमितता बरतते हुए 6 किसानों की धान की राशि अपनी पत्नी किरण द्विवेदी के खाते में जमा कराई गई। किरण द्विवेदी का किसान के रूप में पंजीयन कर अन्य किसानों की कुल 147 क्विटल 600 किलोग्राम धान का उपार्जन किरण द्विवेदी के खाते में दर्शाकर उनके मऊगंज में भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 2 लाख 75 हजार 716 रुपये की राशि जमा कराई गई। इस संबंध में सूचना मिलने पर तीन सदस्यीय समिति द्वारा मामले की जांच करायी गई। जांच प्रशासक सेवा सहकारी समिति भीर शैलेश मालवीय, शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक नईगढ़ी रामायण प्रसाद तथा शाखा प्रबंधक प्रधान कार्यालय रीवा देवेशदत्त पाण्डेय द्वारा की गई। जांच प्रतिवेदन में कम्प्यूटर ऑपरेटर संदीप द्विवेदी को दोषी पाये जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से पद से पृथक करने के आदेश दिये गये। साथ ही थाना नईगढ़ी में उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद शुक्ल