fierce-fire-in-wheat-fields-15-bigha-wheat-crop-destroyed
fierce-fire-in-wheat-fields-15-bigha-wheat-crop-destroyed 
मध्य-प्रदेश

गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग, 15 बीघा गेहूं की फसल खाक

Raftaar Desk - P2

मुरैना, 14 अप्रैल (हि.स.)। अप्रैल महीने में आगजनी की कई घटनाऐं घटित हो चुकी हैं। आगजनी में लाखों रुपये की गेहूं की फसल अभी तक जलकर खाक हो चुकी है। बुधवार को भी पोरसा क्षेत्र के भजपुरा गांव के हार में खेत में रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग ने एक के बाद एक कई खेतों को अपना निशाना बनाया। आगजनी में लाखों रुपये की फसल जलकर नष्ट हो गई। भजपुरा गांव के पास आज गेहूं के खेतों में आग लग गई। आग ने खेतों में कटी रखी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी ही देर में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। जानकारी मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान दमकल को भी बुला लिया गया। दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान करीब पंद्रह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आगजनी में रामकिशोर पुत्र गोपाल सिंह तोमर का 2 बीघा गेहूं, सूरज तोमर पुत्र रामजी लाल सिंह तोमर का 2 बीघा गेहूं, सुनील सिंह तोमर पुत्र महाराज सिंह तोमर का 2 बीघा गेहूं, धर्मराज सिंह पुत्र मंगल सिंह तोमर का 3 बीघा की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान किसानों को हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद