excise-department-confiscates-illicit-liquor-registers-five-cases
excise-department-confiscates-illicit-liquor-registers-five-cases 
मध्य-प्रदेश

आबकारी विभाग ने जब्‍त की अवैध शराब, पांच प्रकरण पंजीबद्ध

Raftaar Desk - P2

बुरहानपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत रविवार को आबकारी के संयुक्त दल ने छापामार कार्यवाही कर हाथ भट्टी शराब और महुआ लहान जब्त किया। जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी एस. सी.चौधरी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को संयुक्त टीम ने वृत्त दक्षिण ताप्ती नदी किनारे बलवाड़ टेकरी में दबिश दी। इस कार्यवाही में कुल 22 ली.हाथ भट्टी शराब और 2300 किलो महुआ लहान मौके जब्त कर सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। साथ ही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम तहत कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिलाषा वर्मा, विकास दत्त शर्मा, आब.मुख्य आरक्षक बसंत जटाले, श्री मोहम्मद सादिक, पद्मेश त्रिपाठी, नरेन्द्र कुमरावत एवं नगर सैनिक सुरेश धायडे, गोविंदा पाटिल, हरीश बकोरे और सुनील मगरे शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद