energy-minister-pradyuman-arrives-to-conduct-surprise-inspection-of-janmitra-center
energy-minister-pradyuman-arrives-to-conduct-surprise-inspection-of-janmitra-center 
मध्य-प्रदेश

जनमित्र केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 17 मई(हि.स.)। ऊर्जा मंत्री एवं कोविड-19 नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि आयुष्मान कार्ड धारकों को नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। सभी कार्डधारियों को आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क उपचार मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जो लोग आयुष्मान कार्ड के लिये पात्रता रखते हैं उनके कार्ड बनाने का कार्य भी तत्परता से किया जाए। तोमर ने सोमवार को आकस्मिक कांचमिल कम्युनिटी हॉल ग्वालियर स्थित 'जनमित्र केन्द्र' क्रमांक-5 का आकस्मिक निरीक्षण किया और केन्द्र पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि 'जनमित्र केन्द्र' पर स्थापित किए गए कोविड स्वास्थ्य केन्द्र पर भी जो लोग आयें, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया जाये। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी हो। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 'जनमित्र केन्द्र' के माध्यम से जो टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है, उसे व्यवस्थित रूप से किया जाये। राशन वितरण के संबंध में भी जिन हितग्राहियों को जो अस्थायी पात्रता पर्ची प्रदान की जाना है, उसे तत्परता से करें, ताकि सरकार द्वारा जरूरतमंदों को जो पाँच माह का नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है, वह समय पर मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी