employees-association-fasted-against-discrimination-against-electrical-workers
employees-association-fasted-against-discrimination-against-electrical-workers 
मध्य-प्रदेश

विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ एम्प्लाईज एसोसिएशन ने दिया अनशन

Raftaar Desk - P2

22 को कैंडल मार्च, 23 को समूहिक आवकाश अनूपपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। युवा विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा असमानता को दूर करने के लिए रविवार को मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी के विद्युत गृहों, मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी एवं मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के समस्त वृत्तों में एक दिवसीय कर अनशन कर असमानता दूर करने की मांग की। संगठन के क्षेत्रीय सचिव मनीष दौलतानी ने बताया कि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के 5 में संगठनों के सदस्यो ने 1 दिवसीय भूख हड़ताल कर युवा विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने की मांग की। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को शाम 5.30 बजे कैंडल मार्च निकाला जाएगा एवं 23 फरवरी को सभी संगठन सदस्यों ने (मंगठार पाली में कार्यरत अधिकारी /कर्मचारियों को छोडक़र) कार्य बहिष्कार सामूहिक अवकाश के लिए आवेदन दिया है। इस दौरान सभी संगठनों के सदस्य और अधिकारी,कर्मचारी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला