Electricity company imposes new tariff, increased bills will come from next month
Electricity company imposes new tariff, increased bills will come from next month 
मध्य-प्रदेश

बिजली कम्पनी ने किया नया टैरिफ लागू, अगले माह से आएंगे बढ़े हुए बिल

Raftaar Desk - P2

मंदसौर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। बिजली की नई दरें लागू हो गई हैं। नए टैरिफ में 8 पैसे से लेकर 20 पैसे तक बढ़ाए गए हैं। इसमें सबसे अधिक 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि 51 से 150 यूनिट की खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ता पर की गई है। इसके साथ ही नॉन डोमेस्टिक में फिक्स चार्ज भी 150 रुपये प्रति किलोवॉट से बढ़ाकर 153 रुपये कर दिया है। नए साल में लोगों को बिजली के बिल नए टैरिफ के हिसाब से मिलेंगे। दिसम्बर माह के बिल जनरेट हो चुके हैं, ऐसे में जनवरी में बढ़े हुए बिल नहीं मिलेंगे, क्योंकि नई दरें अब अपडेट होंगी और फरवरी में मिलने वाला बिल नई टैरिफ दर से आएगा। नई दरों का असर जिले के करीब 2 लाख 23 हजार उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। विद्युत नियामक आयोग ने पिछले साल 17 अगस्त-2019 को वर्ष 2019-20 के लिए टैरिफ जारी किया था। इस साल करीब 4 महीने देरी से 26 दिसम्बर-2020 से आगामी आदेश तक के लिए नए टैरिफ अनुसार नई दरें लागू कर दी हैं। 100 वाॅट लोड तक के प्रतिमाह 30 यूनिट खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर नए टैरिफ में कोई वृद्धि नहीं की गई है। इसके साथ ही निम्न दाब वाले उद्योग, विवाह समारोह, धार्मिक कार्यक्रम के लिए अस्थायी कनेक्शन लेने वालों के लिए टैरिफ में वृद्धि नहीं की गई है। औद्योगिक टैरिफ नहीं बढ़ने से बिजली का व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों पर बिजली बिलों का भार नहीं बढ़ेगा। साथ ही सरकार द्वारा 100 यूनिट पर 100 रुपये बिल पर फिलहाल असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसे लेकर शासन ने कोई नया आदेश नहीं दिया है इसलिए फिलहाल यथावत ही बिल जाएंगे। बिजली मीटर चार्ज खत्म, अस्थायी की बढ़ी मियाद आयोग ने बिजली के दामों में वृद्धि भले ही कर दी हो, लेकिन उपभोक्ताओं को मीटर चार्ज में राहत भी दी है। नए टैरिफ में मीटर चार्ज खत्म कर दिया है। अभी तक सिंगल फेज पर 10 रुपये, थ्री फेस पर 25 और 10 किलोवॉट से अधिक के कनेक्शन पर 125 रुपये प्रतिमाह मीटर चार्ज लगता था। अब उपभोक्ताओं को यह नहीं देना होगा। इसके साथ ही अस्थायी कनेक्शन की मियाद एक से बढ़ाकर तीन वर्ष कर दी है। बिजली कंपनी के जिले के अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि आयोग ने बिजली दरों में वृद्धि कर नया टैरिफ शनिवार से लागू कर दिया है। दिसम्बर का बिल जनरेट हो चुका है, ऐसे में अब फरवरी में ही लोगों को नए टैरिफ के हिसाब से ही बिजली के बिल मिलेंगे। फिलहाल कंपनी से हमारे पास विधिवत आदेश नहीं आए हैं। आदेश का इंतजार कर रहे हैं, आयोग ने जो टैरिफ जारी किया है, उसके अनुसार अब मीटर चार्ज खत्म कर दिया है और अस्थायी कनेक्शन की समय.सीमा भी दो साल बढ़ा दी है। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in