due-to-five-systems-working-simultaneously-the-weather-of-the-state-changed-due-to-rain-in-most-of-the-areas
due-to-five-systems-working-simultaneously-the-weather-of-the-state-changed-due-to-rain-in-most-of-the-areas 
मध्य-प्रदेश

एक साथ पांच सिस्टम सक्रिय होने से बदला प्रदेश का मौसम, अधिकांश ईलाकों में बारिश के आसार

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 16 मई (हि.स.)। भले ही इस बार अप्रैल और मई में अपेक्षाकृत गर्मी नहीं पड़ी है, लेकिन मौसम विज्ञानी नौतपा (25 मई से दो जून तक का समय) में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जता रहे हैं। इसका कारण नौतपा के समय मौसम शुष्क बने रहने की संभावना को बताया जा रहा है। हालांकि उससे पहले अरब सागर में मौजूद चक्रवाती तूफान तौकते का असर मध्यप्रदेश पर दिखने लगा है। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर बने पांच वेदर सिस्टम के कारण रविवार से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। इसके तहत तेज हवाएं चलने के साथ ही बौछारें पडऩे की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान के कारण बादल आने से पूरे देश में अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है। अरब सागर में बने तूफान के अलावा वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर पांच वेदर सिस्टम भी सक्रिय हैं। इसके तहक उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी हवा के चक्रवात के रूप में मौजूद है। दक्षिणी पाकिस्तान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर भी एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से पश्चिमी मप्र होकर मराठवाड़ा तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के मध्य में भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से पूरे प्रदेश में रविवार से तेज बौछारें पड़ने के आसार बन गए हैं। इस दौरान कहीं-कहीं तेज बौछारें भी पड़ेंगी। बरसात का यह सिलसिला रूक-रूक कर तीन-चार दिन तक भी बना रह सकता है। इन जिलों में हो सकती है बारिश मौसम विभाग के भोपाल केंद्र की चेतावनी के अनुसार 15 से 19 मई के दौरान भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, बुरहानपुर, खंडवा,खरगोन, झाबुआ, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोक नगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, उमरिया, अनूपपुर, शाडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंगपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, बैतूल हरदा एवं होशंगाबाद जिलों में कही-कहीं कुछ स्थानों पर आंधी तूफान एवं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय