due-to-changing-weather-patterns-dust-storms-arise-fire-raging-in-the-forests
due-to-changing-weather-patterns-dust-storms-arise-fire-raging-in-the-forests 
मध्य-प्रदेश

मौसम का मिजाज बदलने से उठे धूल के गुबार, जंगलों में भडक़ी आग

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 31 मार्च (हि.स.)। जिले में धूलभरी हवाओं से मौसम का मिजाज बदल गया है। धूल के गुबार के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं गर्मी के कारण वनीय क्षेत्रों में आग की चिंगारी आग की लपटों में बदल कर पेड़-पौधों को हानि पहुंचा रहे हैं। जबकि तपिश भरी गर्मी ने लोगों को झुलसाना आरम्भ कर दिया है। जिसमें जिले के अलग अलग वन क्षेत्र प्रभावित हो रहें है। आग की चिंगारी में पुष्पराजगढ़ वनपरिक्षेत्र सहित अनूपपुर के वनीय क्षेत्र में आग ने भीषण ताडंव मचाया है। जिसमें सैकड़ों हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र आग की लपटों में झुलस गए है। इनमें हजारों पेड़-पौधों के जलने के साथ वनीय जीव को भी नुकसान पहुंचा है। दो दिन पूर्व अमरकंटक,राजेन्द्रग्राम सहित अहिरगवां का वनक्षेत्र आग से प्रभावित हुआ है। जहां वन विभाग की टीम ने घंटो मसक्त करनी पड़ी थी। वहीं अनूपपुर के भोलगढ़ में बुधवार शाम अचानक आग भडक़ी। इसमें पेड़-पौधों व जीवों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वन अधिकारियों ने बताया कि पुष्पराजगढ़ वन परिक्षेत्रों में हुई अगजनी में आग लगाने के कारणों व उनमें शामिल लोगों की खोजबीन के प्रयास किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला