doctors-and-umpounders-not-found-in-hospitals
doctors-and-umpounders-not-found-in-hospitals 
मध्य-प्रदेश

अस्पतालों में नहीं मिले चिकित्सक और अंपाउंडर

Raftaar Desk - P2

रीवा, 23 फरवरी (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने मंगलवार को जिले के भ्रमण के दौरान कई स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवतालाब तथा ढेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊगंज में संविदा लेखापाल एवं दो चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार की उचित व्यवस्था न होने तथा कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बीएमओ डॉ. पंकज गहरवार को अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देकर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र देवतालाब में भी चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चिकित्सकों को उपचार व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड वैक्सीन टीकाकरण, नवजीवन अभियान में प्रगति लाने तथा दस्तक अभियान के संबंध में निर्देश दिये। निरीक्षण के समय डॉ. ज्ञानेश मिश्रा एवं अन्य चिकित्सा कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / विनोद शुक्ल