district-administration-broke-illegal-houses-of-cannabis-smugglers-and-habitual-criminals
district-administration-broke-illegal-houses-of-cannabis-smugglers-and-habitual-criminals 
मध्य-प्रदेश

जिला प्रशासन ने गांजा तस्कर एवं आदतन अपराधी के अवैध मकानों को तोड़ा

Raftaar Desk - P2

सागर, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की माफिया मुक्त मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर रविवार को सागर में गांजा तस्कर एवं आदतन अपराधी के अवैध मकानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया ने बताया कि कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर रविवार को नगर निगम पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त दल ने मोतीनगर थाना क्षेत्र में अपराधी प्रवत्ति के व्यक्ति गणेश अहिरवार के घर का अवैध अतिक्रमण गिराया गया। वहीं, गोपालगंज थाना क्षेत्र में गांजा तस्कर भक्तराम तिवारी का अवैध घर का निर्माण तोड़ा गया। अनुविभागीय अधिकारी वारिया ने बताया कि सागर को माफिया मुक्त करने के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी इस अवसर पर तहसीलदार आजेंद्र नाथ प्रजापति, सोनम पांडे, नगर पुलिस अधीक्षक रामबरन प्रजापति, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी संजय सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश