dewas-collector-commits-five-habitual-criminals
dewas-collector-commits-five-habitual-criminals 
मध्य-प्रदेश

देवास: कलेक्टर ने पांच आदतन अपराधियों को किया जिलाबदर

Raftaar Desk - P2

देवास, 15 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्रमौली शुक्ला ने विभिन्न अपराधों में लिप्त पांच आदतन अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। इस संबंध में मंगलवार को मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर शुक्ला ने बताया कि बाबूलाल (50) पुत्र कालुराम निवासी पीपलरांवा को छ: माह, भूरा उर्फ दिनेश (35) पुत्र रामौतार निवासी अजनास थाना खातेगांव को तीन माह, राहुल उर्फ गोलू (29) पुत्र दशरथ निवासी भवानी सागर को तीन माह, अय्युब (28) पुत्र छोटे खां उर्फ छुट्टन खां निवासी नुसरत नगर देवास को तीन माह तथा धर्मेन्द्र उर्फ फुग्गा (28) पुत्र दिनेश निहाले निवासी अंबेडकर नगर देवास को तीन माह के लिए जिला बदर किया है। कलेक्टर शुक्ला ने जारी आदेश में कहा है कि आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर उक्त सभी आरोपित जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाएं तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in