despite-the-ban-on-transfers-congress-encircled-the-government-on-the-transfer-to-the-department-of-transport
despite-the-ban-on-transfers-congress-encircled-the-government-on-the-transfer-to-the-department-of-transport 
मध्य-प्रदेश

तबादलों पर प्रतिबंध के बावजूद परिवहन विभाग में ट्रांसफर पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 28 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग में ट्रांसफरों पर प्रतिबंध होने के बावजूद 216 परिवहन निरीक्षक, उपनिरीक्षक आदि के तबादले किए जाने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि परिवहन मंत्री को बताना चाहिए कि ये ट्रांसफर किसके इशारे पर किए गए हैं। अगर ये रूटीन ट्रांसफर हैं और 1 अप्रैल से प्रतिबंध हटने ही वाला है तो प्रतीक्षा क्यों नहीं की गई। अगर तबादला उद्योग के तहत यह तबादले किए गए हैं तो इनके दलाली के अड्डे कहां पर हैं? भारतीय जनता पार्टी के नेता और स्वयं परिवहन मंत्री भी कांग्रेस सरकार पर दलाली के अड्डे चलाने का आरोप लगाते थे अब उन्हें बताना चाहिए कि परिवहन विभाग का यह तबादला उद्योग किस अड्डे से चलाया जा रहा है। भूपेन्द्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को भी सिंगल विंडो सिस्टम बनाने में लगी भाजपा सरकार जब स्वयं ही एक अप्रैल से रूटीन तबादले से प्रतिबंध हटाने की घोषणा कर चुकी है तो फिर हड़बड़ी में यह ट्रांसफर क्यों किए गए?सरकार को बताना चाहिए कि इन तबादलों की सिंगल विंडो कहां पर है? इन तबादलों में भारी लेनदेन की आशंकाएं प्रदेश में चर्चित है।क्या आगामी नगर परिषदों के चुनाव की फंडिंग शुरू हो गई है,इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिये। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय