despite-the-ban-farmers-are-burning-in-the-fields
despite-the-ban-farmers-are-burning-in-the-fields 
मध्य-प्रदेश

रोक के बावजूद किसान खेतों में जला रहे हैं नरवाई

Raftaar Desk - P2

दतिया, 01 मई (हि.स.)। गेहूं की कटाई का काम पूरा हो जाने के बाद अब किसान खेतों में खड़ी नरवाई में आग लगा रहे हैं। वही नरवाई में आग लगाने से हादसा होने की अशंका भी बनी रहती है। जिला प्रशासन की समझाइश के बाद भी कुछ किसान नरवाई में आग लगाने से बाज नही आ रहे हैं। ग्राम धौढ में भी खरीद केन्द्र के पास वाले खेतों में खड़ी नरवाई में आग लगी हुई थी। जो जरा सी हवा चलने पर ही खरीद केन्द्र पर आग पहुचने की संभावना बनी हुई थी। प्रशासानिक अमला कोराना कफर््यू की व्यवस्थाओं में जुटा है। इसी बीच गांवो में नरवाई जलाने के नाम पर न केवल पर्यावरण से खिलवाड किया जा रहा है बल्कि मिट्टी में मौजूद सूक्ष्म जीवों को खत्म करने मे कोई कसर नही छोड़ी जा रही है। नरवाई में आग लगाने के बाद किसान अज्ञात कारणों से नरवाई में आग लगने की बात कहते है जबकि किसान खुद खेतों में आग लगा रहे है। हिन्दुस्तान समाचार/संतोष तिवारी