create-vaccination-campaign-evacuate-people-to-homes
create-vaccination-campaign-evacuate-people-to-homes 
मध्य-प्रदेश

टीकाकरण को बनाएं अभियान, लोगों को घरों से निकालकर केन्द्रों तक पहुंचाएं

Raftaar Desk - P2

ग्वालियर, 02 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर की कामकाजी बैठक शुक्रवार को मुखर्जी भवन में हुई। बैठक में प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर छह अप्रैल को होने वाले स्थापना दिवस की तैयारियों और कोरोना वैक्सीन की समीक्षा को लेकर मंथन हुआ। बैठक में सांसद विवेक शेजवलकर एवं पूर्व सांसद प्रभात झा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सांसद शेजवलकर ने कहा कि दुनिया में कोरोना के खिलाफ सबसे सफलतापूर्वक लड़ाई अगर किसी देश ने लड़ी है वो भारत ने लड़ी है। हम लोगों को कोरोना का टीका लगवाने में मदद करेंगे तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले कुछ समय में हम कोरोना महामारी पर पूरी तरह से विजय प्राप्त कर लेंगे। जिस तरीके से हम चुनाव के समय मतदाताओं को घर से निकालकर मतदान केन्द्रों तक पहुंचाते हैं ठीक उसी तरह लोगों को घरों से निकालकर टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचाना होगा। हमें टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करना होगा, जिससे ग्वालियर में ऐसा वातावरण बने कि अधिक से अधिक टीकाकरण हो। पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने कहा कि आज पार्टी जिस स्तर पर पहुंची है उसमें सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। कार्यकर्ताओं के कारण ही भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा कि आज हम सब कामकाजी बैठक के लिए उपस्थित हुए हैं। जब तक पूर्ण टीकाकरण नहीं होगा तो कोरोना नहीं भगा पाएंगे। यह सामाजिक कार्य के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी और सरकार का महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें हमें अपनी भूमिका अच्छी तरीके निभाना है, हेल्प डेस्क हमें लगातार लगाना है। उन्होंने कहा कि जिले में छह अप्रैल को प्रत्येक बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस कार्यक्रम सुबह 10 बजे मनाया जाना है, इसके संबंध में तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि मंडलों के प्रभारी कार्यक्रम की चिंता करें। बैठक में विनोद शर्मा, डॉ. राकेश रायजायदा मंडल अध्यक्ष हरिओम झा, उमेश भदौरिया, ब्रजमोहन शर्मा, जयंत शर्मा, विकास गिरि, चेतन मंडलोई, मनोज मुटाटकर, सतीश साहू, प्रयाग तोमर एवं मंडल महामंत्री, स्थापना दिवस कार्यक्रम के मंडल प्रभारी और कोविड टीकाकरण के मंडल प्रभारी मौजूद रहे। संचालन दीपक शर्मा एवं आभार दारा सिंह सेंगर ने व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद