Council will submit a memorandum demanding the commissioning of coaching institutes
Council will submit a memorandum demanding the commissioning of coaching institutes 
मध्य-प्रदेश

कोचिंग संंस्थानों को चालू करने की मांग को लेकर परिषद ज्ञापन देगी

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 29 दिसम्बर (हि.स.)। कोविड के कारण बंद हुए कोचिंग संस्थानों को पुन: प्रारंभ कराने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बुधवार, 30 दिसम्बरको दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी। परिषद द्वारा मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि गत चार-पांच दिन पहले इंदौर कलेक्टर द्वारा कोचिंग संस्थान प्रारंभ करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं ,लेकिन रतलाम में ही कोचिंग संस्थान बंद हैं। संस्थान चालू कराने के लिए विद्यार्थी परिषद मऊ रोड़ पेेट्रोल पम्प पर एकत्रित होकर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर ज्ञापन देंगे! हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in