Corona vaccine reached Neemuch district, Collector inspected Coldchain storage
Corona vaccine reached Neemuch district, Collector inspected Coldchain storage 
मध्य-प्रदेश

नीमच जिले पहुंची कोरोना वैक्‍सीन, कलेक्‍टर ने किया कोल्‍डचेन भण्‍डारण का निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

जिले को मिले 5 हजार 620 कोरोना वैक्सीन के डोज नीमच, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले में कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड बुधवार देर रात्रि पहुंच गई। वैक्सीन को जिला चिकित्सालय स्थित कोल्डचेन भण्डारण केन्द्र में रखा गया है। सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए गए हैं। कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर, कोल्डचेन में भण्डारित कोरोना वेक्सीन का अवलोकन किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश मालवीय, सिविल सर्जन डॉ. बी.एल.रावत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एम.एल.मालवीय, डब्ल्यू. एच.ओ. के डॉ. मुकेश बजाज व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर राजे ने बताया कि प्रथम चरण में नीमच शहर के टीकाकरण केन्द्र महिला बस्ती गृह नीमच पर 16 जनवरी से टीकाकरण प्रारम्भ होगा। प्रथम चरण में चार दिन में 399 स्वास्थ्य कर्मियों (फ्रन्टलाईन वर्कर) को कोविड का टीकाकरण किया जायेगा। जिले में 5 हजार 620 डोज कोरोना वेक्सीज मिल गई है। जिसे कोविड प्रोटोकाल के तहत कोल्डचेन में भण्डारित किया गया है। प्रथम चरण में 5 हजार 149 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। एक दिन में 100 लोगों का टीकाकरण होगा। टीकाकरण दिवस के एक दिन पहले टीका लगवाने की सूचना एसएमएस द्वारा दी जाएगी। टीकाकरण में पांच सदस्य होंगे। कलेक्टर राजे बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in