corona-vaccine-mp-boosted-the-elderly-said---media39s-important-role-in-clearing-misconceptions
corona-vaccine-mp-boosted-the-elderly-said---media39s-important-role-in-clearing-misconceptions 
मध्य-प्रदेश

कोरोना टीकाः सांसद ने बुजुर्गों का बढ़ाया हौसला, कहा-भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया की अहम भूमिका

Raftaar Desk - P2

सागर, 01 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में सोमवार को कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ। इस दौरान सागर में क्षेत्रीय सांसद राज बहादुर सिंह ने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर वहां पहुंचे 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग तथा 45 से 59 आयु वर्ग के ऐसे व्यक्ति जो शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अंतर्गत चिन्हित बीमारियों से ग्रसित हैं, उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर टीकाकरण के इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाना है। टीकाकरण से जुड़ी कई भ्रांतियां भी समाज में सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से फैल जाती है, जिसमें प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर इन भ्रांतियों को दूर कर आम नागरिकों को जागरूक बना सकते हैं। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के द्वितीय चरण में सभी पात्र व्यक्ति टीकाकरण कराए के साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि शासन की गाइडलाइन तथा उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए व्यापक टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का हिस्सा बन स्वयं को असुरक्षित करें। बता दें कि जिले में कोविड टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण सोमवार एक मार्च से आरंभ हुआ। अभियान के द्वितीय चरण में कोविड-19 टीकाकरण हेतु जिले के 60 वर्ष से अधिक के आयुवर्ग के वृद्धजन एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष आयुवर्ग के को-मार्बिड हितग्राही पात्र हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू