corona-suspect-dies-due-to-lack-of-treatment
corona-suspect-dies-due-to-lack-of-treatment 
मध्य-प्रदेश

इलाज न मिलने पर कोरोना संदिग्ध की मौत

Raftaar Desk - P2

शिवपुरी, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिले के करैरा तहसील में पदस्थ महिला पटवारी के कोरोना संदिग्ध देवर की इलाज न मिल पाने के कारण गुरुवार को मौत हो गई। महिला पटवारी के देवर मंझा भारती की तबीयत खराब होने पर उसे शिवपुरी के एक निजी चिकित्सालय ले गई लेकिन वहां इलाज नहीं मिला तो वहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में भी व्यवस्था नहीं मिलने पर जब महिला देवर को लौटा कर ले जा रही थी तो इसी दौरान शहर के चिंताहरण मंदिर पहुंची तो वहां पर देवर की मौत हो गई। महिला पटवारी ने बताया कि दो दिन से उनके देवर को बुखार आ रहा था और छाती में दर्द की शिकायत बता रहे थे लेकिन गुरुवार को सही इलाज नहीं मिला तो देवर की मौत हो गई। मृतक को कोरोना जैसे लक्षण थे लेकिन उन्होंने कोरोना की कोई जांच नहीं करवाई थी। महिला पटवारी देवर की लाश ठेले पर रखकर रो रही थी। वह एक घण्टे वहीं खड़ी रही। बाद में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता