corona-infection-weakens-kovid-ward-reduced-from-150-to-20-beds
corona-infection-weakens-kovid-ward-reduced-from-150-to-20-beds 
मध्य-प्रदेश

कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ा, कोविड वार्ड को 150 से घटाकर किया 20 बैड

Raftaar Desk - P2

गुना, 07 फरवरी (हि.स.)। कोरोना वैक्सीन आने के बाद से ही संक्रमण की रफ्तार घटने लगी थी। जो 26 जनवरी के बाद काफी कमजोर हो गई। यही नहीं फरवरी माह में तो लगभग कोरोना खत्म होने की कगार पर ही दिखाई दे रहा है। जिसे स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े ही बयां कर रहे हंंै। फरवरी माह के 6 दिनों में 1280 लोगों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए लेकिन इनमें से मात्र एक ही व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। वर्तमान में जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं। कोरोना की यह कमजोर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के कोविड वार्ड को 150 से घटाकर 20 बैड का कर दिया है। वहीं स्टाफ की संख्या को भी घटा दिया गया है। कुल मिलाकर कोरोना संक्रमण कमजोर पडऩे से सभी लोगों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के मुताबिक जनवरी माह में जैसे ही सर्दी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू किया तो आमजन से लेकर स्वास्थ्य महकमे को काफी चिंता सता रही थी। क्योंकि उन्हें इस मौसम कोरोना ज्यादा खतरनाक नजर आ रहा था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साथ ही इसी बीच कोरोना वैक्सीन आ जाने से सभी को बहुत ज्यादा राहत मिली है। एक जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक के आंकड़े देखें तो पूरे जनवरी माह में पांच दिन ऐसे थे जब एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया। इस महीने में सिर्फ 1 जनवरी को 8 तथा 6 जनवरी को 15 पॉजिटिव पाए गए। वहीं फरवरी माह में अब तक सिर्फ एक ही व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है जबकि इस दौरान 120 लोगों ने कोरोना की जांच कराई है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in