corona-infection-patients-are-increasing-continuously-in-the-district
corona-infection-patients-are-increasing-continuously-in-the-district 
मध्य-प्रदेश

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मरीज

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 30 मार्च (हि.स.)। जिले में कोरोना का प्रकोप बढऩे से एक्टिव कंटेनमेंट एरियों की संख्या बढ़कर 700 हो गई है। सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में 79 सेम्पल पाजिटिव पाए गए, इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या भी 603 तक पहुंच गई। मृतक मरीजों की संख्या 90 हो गई है। जिले में अभी तक पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 5 हजार 373 हो गई है तथा 92 हजार 777 लोगों के सेेम्पलों की जांच की गई है। बढ़ती कोरोना संक्रमण की संख्या को देखते हुए विधायक चेतन्य काश्यप ने चिंता व्यक्त करते हुए संभागायुक्त तथा कलेक्टर सेे चर्चा की तथा उन्हें मेडिकल कालेज में समन्वय एवं दवाओं की कमी से अवगत करवाया। विधायक काश्यप ने संभागायुक्त से कहा कि हाल ही में मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के दौरान समन्वय में कमी संबंधी शिकायतें मिली है। इसलिए मेडिकल कॉलेज में समन्यव एवं दवाओं सहित अन्य सुविधा की आवश्यकताओं का आकलन एवं प्रबंध समय रहते कराया जाए, ताकि मरीज एवं उसके परिजन परेशान नहीं हो। संभागायुक्त से चर्चा के बाद विधायक काश्यप ने कलेक्टर गोपाल डाड से चर्चा की। कलेक्टर ने उन्हें बताया कि सीएमएचओ को मेडिकल कालेज में महत्वपूर्ण दवाएं तत्काल रोगी कल्याण समिति के माध्यम से स्थानीय खरीदकर उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं। मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल के प्रशासनिक कार्यों एवं जिला चिकित्सालय से समन्वय के लिए डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन को तत्काल समन्वय अधिकारी नियुक्त कर दिया है। वे मेडिकल कालेज में ही पदस्थ रहकर वहां अस्पताल के आंतरिक प्रशासनिक प्रबंधन एवं अन्य व्यवस्थाओं संबंधी कार्य संपादित करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/शरद जोशी