corona-infection-is-increasing-in-anuppur
corona-infection-is-increasing-in-anuppur 
मध्य-प्रदेश

अनूपपुर में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण

Raftaar Desk - P2

-ग्रमीणों में जागरूकता के अभाव में टीकाकरण से हो रही दूरी, लोगों टीके को लेकर भ्रंतिया अनूपपुर, 17 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का फैलाव शहरी आबादी को छोडक़र अब ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसार रही है। शहरों को रोजमर्रा की खाने-पीने की सामग्री आपूर्ति गांवों से होती है। अगर यह अभी नहीं रूका तो आने वाले दिनों में ग्रमीण क्षेत्रों की स्थिति गंभीर होगी। मई के कोरोना जांच रिर्पोट पर नजर डालें तो ग्रमीण क्षेत्र में 16 दिनों से शहर से दो से तीन गुना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई हैं। जहां एक से 16 मई कोरोना जांच रिर्पोट में ग्रमीण क्षेत्रों में 1924 और शहरी क्षेत्रों में 779 संक्रमित हुए। इन आंकड़ों को देखने से लगता हैं ग्रमीण क्षेत्रों में और अधिक कड़ाई की आवश्कता है। टीकाकरण को लेकर भ्रंतिया ग्रमीण क्षेत्रों में संक्रमण बढऩे का कारण जागरूकता की कमी भी है। जिलें में हो रहें टिकाकरण में लोगों की बेरूखी बनी हुई है। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहा एक भी व्यक्ति ने टीकाकरण नहीं कराया हैं। जिले में 26 टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं जिसमें अनूपपुर विकासखंंड में सात जैतहरी चार कोतमा में आठ एवं पुष्पराजगढ़ में सात हैं। पुष्पराजगढ़ में कई ग्रामों में अभी तक टीकाकरण का खाता भी नहीं खुला, टीकाकरण टीम दिन भर बैठकर खाली हाथ वापस आ जाती हैं किन्तु कोई ग्रमीण टीकाकरण के लिए नहीं आता। ग्रमीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर कई भ्रांतियां हैं जिसे दूर किए बिना कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सकता। जिला टीकाकरण अधिकारी एसबी चौधरी ने बताया कि ग्रमीण क्षेत्रों में अभी लोग टीकाकरण के लिए कम आ रहें, वे अधिक संख्या में आएं इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला